Wednesday, February 6, 2013

केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी योजना धन

06-फरवरी-2013 16:05 IST
मध्य प्रदेश बना योजना धन का पूरा उपयोग करने वाला पहला राज्य
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री चिरंजीवी ने पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी योजना निधि का अपने राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पर्यटन ढांचे के विकास में पूर्ण उपयोग करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को बधाई दी है। मध्य प्रदेश इस योजना निधि का पूरा उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मध्य प्रदेश में वर्ष 2013-14 के लिए पर्यटन विकास से संबंधित परियोजनाओं के बारे में आयोजित बैठक के बाद उन्होंने राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा परियोजनाओं को समय पर लागू करने और 11वीं पंचवर्षीय योजना (2010-11 तक) के तहत जारी की गई राशि के उपयोग के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। 

इस प्रकार मध्य प्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने राशि उपयोग और कार्यपूर्ण होने के सभी प्रमाण पत्र जमा कर दिए हैं। उसके पास भारत सरकार की कोई निधि बकाया नहीं है तथा उसने धन के उपयोग के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा जारी सभी निर्देशों का अनुपालन किया है। मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किए गए धन का उपयोग मांडू, विदिशा, शिवपुरी, बुरहानपुर, महेश्वर, दतिया, इंद्रानगर, मंदसौर, हांडिया, बैतुल और चित्रकूट जैसे पर्यटक स्थलों के विकास पर किया है। (PIB)

***
वि.कासोटिया/इंद्रपाल/शदीद–458

No comments:

Post a Comment