प्रविष्टि तिथि: 19th December 2025 at 4:56 PM by PIB Bhopal//मध्यप्रदेश स्क्रीन
भोपाल को शीघ्र ही एक आधुनिक, सुरक्षित एवं विश्वस्तरीय शहरी परिवहन प्रणाली की सौगात
कुल 30.8 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो परियोजना में दो प्रमुख कॉरिडोर शामिल हैं—
भोपाल: 19 दिसंबर 2025: (PIB Bhopal//मध्यप्रदेश स्क्रीन डेस्क)::
भोपाल में मैट्रो की नई सौगात की दस्तक हो चुकी है। इसके चालू होने पर भोपाल के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। इसकी विभिन्न रंगों की गाड़ियां लोगों को बहुत तेज़ी से आवाजे की सुविधा प्रदान करेंगी। घंटों का सफर मिनटों में सिम्त जाएगा।
ऑरेंज लाइन: 16.74 किमी की यात्रा तय करेगी। इस फैसले में कई इलाके और स्टेशन कवर होंगें।
ब्लू लाइन: 14.16 किमी की दूरी तय करेगी। साथ ही परियोजना के अंतर्गत एक अत्याधुनिक मेट्रो डिपो का निर्माण भी किया गया है।
भोपाल मेट्रो के प्रथम चरण के अंतर्गत ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर का शुभारंभ किया जा रहा है। लगभग 7 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर में 8 स्टेशन शामिल हैं— एम्स (AIIMS), अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय एवं सुभाष नगर।
यह प्रायोरिटी कॉरिडोर शहर के प्रमुख व्यावसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों को जोड़ते हुए यातायात के दबाव को कम करेगा तथा नागरिकों को सुरक्षित, सुगम एवं समयबद्ध यात्रा सुविधा प्रदान करेगा। इस कॉरिडोर की कुल लागत ₹2225 करोड़ है एवं प्रतिदिन लगभग 3000 यात्रियों के लाभान्वित होने की संभावना है।
भोपाल मेट्रो परियोजना को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए विकसित किया गया है। इसकी प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं—
सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड लिफ्ट एवं एस्केलेटर भी उपलब्ध रहेगा।
इसी तरह दिव्यांगजनों हेतु सुगम प्रवेश, व्हीलचेयर सुविधा एवं ब्रेल साइनेज
AI आधारित CCTV निगरानी, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर एवं उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली
सोलर पावर एवं रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग जैसी पर्यावरण-अनुकूल तकनीक
पूर्णतः वातानुकूलित कोच, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट एवं आधुनिक यात्री सूचना प्रणाली
भोपाल मेट्रो केवल एक परिवहन परियोजना नहीं, बल्कि स्मार्ट सिटी, हरित भविष्य और नागरिकों के बेहतर जीवन स्तर की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके शुभारंभ के साथ ही भोपाल एक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुलभ राजधानी के रूप में नई पहचान स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
***//(रिलीज़ आईडी: 2206599)

No comments:
Post a Comment